द्विशाखा शब्द द्वि और शाखा के योग से बना है। द्वि का अर्थ है- दो और शाखा का अर्थ है- डाल। द्विशाखा पेड़ के तने का वह भाग है जहाँ दो मोटी-मोटी डालियाँ एक साथ निकलती हैं। द्वि की भाँति आप त्रि से बनने वाला शब्द त्रिकोण जानते होंगे। त्रि का अर्थ है तीन। इस प्रकार चार, पाँच, छह, सात, आठ, नौ और दस संख्यावाची संस्कृत शब्द उपयोग में अकसर आते हैं। इन संख्यावाची शब्दों की जानकारी प्राप्त कीजिए और देखिए के क्या इन शब्दों की ध्वनियाँ अंग्रेाी संख्या के नामों से कुछ-कुछ मिलती-जुलती हैं, जैसे-हिंदी-आठ, संस्कृत-अष्ट, अंग्रेजी-एट।

संख्या हिंदी संस्कृत संख्यावाची अंग्रेजी

4 चार चत्वारः चतुर्भुज, चतुर्थी, चतुर्दश फोर


5 पाँच प्ंच पंचभुज, पंचानन, पंचामृत फाइव


6 छः षट षटकोण, षटभुज, षडानन सिक्स


7 सात सप्त सप्तर्षि, सप्तकोण सेवन


8 आठ अष्ट अष्टकोण, अष्टाध्यायी एट


9 नौ नव नववर्ष, नवग्रह, नवरात्र नाइन


10 दस दश दशानन, दशभुज टेन


1